नालको में निकली है इन पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
नालको में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि पहले 9 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित थी। लेकिन अब बढ़कर 2 मई हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नालको ने इंजीनियर के 120 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यार्थी के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान –
इंजीनियर के अलग-अलग पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपए मिलेंगे। फिलहाल 2 मई आवेदन की अंतिम तारीख से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करें। वहीं जरूरी है कि नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।




