रायगढ़ – एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत पाली, कुसमुरा, बरपाली, सपनई एवं सोनुमूड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है, जिसके लिए 21 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है।
बता दें कि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष होनी चाहिए और उसी गांव में निवासरत हो. जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है वहां के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए ही आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन कर सकते है।
योग्यता रखने वाले आवेदिका नियत तिथि और समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)में सीधे कार्यालयीन अवधि में आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।