inh24खेल जगत

RCBVSKXIP – क्रिसगेल का चला बल्ला, रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की 8 विकेट से जीत

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने जीत हासिल की । टॉस जीतकर आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा। जिसे पंजाब ने 2 विकेट खोकर 20 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब के लिए राहुल (नाबाद 61 ) और क्रिस गेल (53 ) और मयंक अग्रवाल (45) रन की शानदार पारी खेली।

Read Also – PUBG गेम के जरिए दोस्ती कर, नाबालिग से किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब की टीम को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, उनको चहल ने बोल्ड आउट किया। मयंक ने 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाये। मैच की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। ये इस सीजन में पंजाब की दूसरी जीत रही। हैरान करने वाली बात ये रही कि पंजाब ने जो दोनों मैच जीते हैं वो आरसीबी के खिलाफ ही जीते हैं। इस तरह आपंजाबइपीएल 2020 में विराट कोहली पर केएल राहुल दोबारा भारी पड़े हैं।

Read Also – 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने किया जारी, देखिए आपके शहर के लिए कितनी ?

इससे पहले आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाये। आरसीबी की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये. कोहली ने 48 रन की पारी खेली। कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी खेलने में कामयाब नहीं हो पाये। फिंच 20, पडिक्कल 18, सुंदर 13, दुबे 23 और क्रिस मॉरिस ने नाबाद 25 रन बनाये।

Read Also – Breaking – TRP स्कैम में पांचवा आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार

आरसीबी के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में आज पंजाब की टीम ने सिक्सर किंग क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। आईपीएल में गेल की वापसी से पंजाब की टीम को नयी ऊर्जा मिली है।

यह भी पढ़िए –

क्या आप मक्खी और छिपकली से है परेशान, तो अपनाएं ये तरीका

स्वास्थ्य का रखेगा ध्यान लहसुन मशरूम सूप, जानिए कैसे बनाये फटाफट

बचना है अगर कोरोना से तो करें इन चीजों प्रयोग जरूर, छू भी नही पायेगा कोरोना वायरस

क्या आप जानते हैं हरी मिर्च खाने के हैं अनगिनत फायदे, जानें यहां

पोस्ट ऑफिस की इन सेविंग स्कीम्स में करें निवेश तो घर बैठे मिलेगा ब्याज, जाने आपके फायदे का सौदा

क्या आधार कार्ड में आपके घर का पता है गलत या फिर गया है बदल तो ऐसे करें चुटकियों में अपडेट

Related Articles

Back to top button