
राजनांदगांव जिले के छुरिया इलाके में नेशनल हाईवे 53 में चाबुकनाला के पास बोलेरो और ट्रक में जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
Read Also – आईसीयू वार्ड में नर्स द्वारा गंभीर मरीज से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा सड़क पर उतरने तैयार
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को मध्य रात्रि 12:30 बजे के करीब बागनदी से चिचोला की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी 08 एबी 9980 और रायपुर से नागपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एम एच18 बीए 0204 की चाबुकनाला के पास नेशनल हाईवे में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो वाहन में सवार दिलीप कंवर पिता गणपत कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव डोंगरगढ़ और राम प्रसाद पिता धरमु कंवर उम्र 50 वर्ष निवासी आसरा डोंगरगांव की मौत हो गई वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें डायल 112 और अशोका हाईवे की वाहन से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
Read Also – छत्तीसगढ़ – शक्कर कारखाने में बड़ा घालमेल, 50 किलो का बाट इलेक्ट्रॉनिक कांटे में नजर आया 45 किलो, तौल में हो रही गड़बड़ी
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग मिस्त्री का कार्य करते हैं जो बागनदी से चिचोला की ओर विपरीत दिशा से जा रहे थे इसी बीच चाबुकनाला के पास एक भारी वाहन चालक ने बोलेरो को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। मृतकों के शव को अशोका हाईवे की एंबुलेंस से छुरिया सीएससी भिजवाया गया है पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया है बागनदी थाना मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।