inh24छत्तीसगढ़

राजनांदगांव – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चेम्बर आफ कामर्स और जिला युवक काग्रेस ने चलाया मास्क जागरुकता अभियान

राजनांदगांव जिले मे बढते कोरोना का प्रकोप और लापरवाह हो रहे लोगों को एक बार फिर से जागरुक करने के उद्देश्य से चेम्बर आफ कामर्स और जिला युवक काग्रेस ने मास्क जागरुकता अभियान चलाया और लोगो को मास्क वितरण किया। राजनांदगांव जिले मे बढते कोरोना के प्रकोप और लापरवाह हो रहे लोगों को एक बार फिर से जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को शहर में मास्क जागरुकता अभियान चलाया गया । और लोगो को मास्क वितरण कर मास्क लगाने की आपील की । चेम्बर आफ कामर्स और जिला युवक काग्रेस ने राजनांदगांव शहर के भीड भाड इलाके सहित शहर के चौक चौराहों और दुकानों मे पहुचकर मास्क वितरण किया इसी तरह बिना मास्क लगाए सड़क से गुजरने वालों को रोका गया। उन्हें मास्क लगाने का आग्रह किया गया।

दुकानों में पहुचकर दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाकर ही घर से निकलने की नसीहत दी गई। दुकानदारों को दुकान में सैनिटाइजर रखने और आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइजर देने का अनुरोध किया । चेम्बरर्स आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को रोकने के लिए मास्क लगाना जरुरी है उन्होने सभी लोगो को मास्क लगाने की अपील की है ।

जिला युवक काग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना से बचने लिखे संदेश की तख्ती हाथो मे लेकर मास्क जागरुकता अभियान चलाया है और लोगो को मास्क का वितरण किया है प्रदेश युवक काग्रेस के सचिव हिंमानी वासनिक का कहना है कि युवक काग्रेस कोरोना से बचने के लिए सात दिवसीय अभियान चला रही है इन सात दिनो मे विविध जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ।

बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने भी आभियान चलाया है और बिना मास्क लगाकर घुमने वालो पर सख्ती बरती है और जुर्माना वसूला है ।जुर्माने का भय के कारण लोग सहमे हुए है और लोग परिचितों को काल कर मास्क जांच किए जाने की जानकारी भी दे रहे है ।

Related Articles

Back to top button