inh24खेल जगत

IPL 2020 – RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से

आईपीएल के 13वें संस्करण में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. बेंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी. इस मैच में बेंगलोर की बल्लेबाजी तो चल गई लेकिन एबी डिविलियर्स को नीचे भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद इस फैसले का बचाव किया।

read also..दुर्ग – गोल्डन सोशल क्लब में पुलिस ने मारा छापा, हुक्के के दम लगते धरे गए युवक युवती

राजस्थान की टीम अभी तक सही संतुलन नहीं बना पाई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में वो जीतती दिख रही थी, लेकिन अपनी गलतियों से हार बैठी. स्टोक्स के साथ पारी की शुरुआत कराना भी राजस्थान के लिए काम नहीं आ रहा है. स्टोक्स ने दिल्ली के खिलाफ 41 रन जरूर बनाए थे लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके थे. टीम प्रबंधन स्टोक्स को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही आजमाएगा या इसमें बदलाव करेगा- यह मैच में देखने वाली बात होगी।

read also..डोंगरगढ़ – एकम से नवमी तक भक्त ऐसे ले सकेंगे ऑनलाइन दर्शन का लाभ

जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का बल्ला भी चलना राजस्थान के लिए बेहद जरूरी है. रॉबिन उथप्पा टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं. पिछले मैच में वो टीम को जीत दिलाने की राह पर थे, लेकिन बीच में ही पिच छोड़कर चल दिए. उथप्पा के साथ हुई गलतफहमी के चलते रियान पराग रन आउट हुए थे. राहुल तेवतिया कभी भी कुछ भी कर सकते हैं यह वो दो मैचों मे बता चुके हैं. इसलिए बेंगलोर को अंत तक राजस्थान को हल्के में नहीं लेना होगा. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है. हां, युवा कार्तिक त्यागी ने मैच को प्रभावित जरूर किया है और इस मैच में विश्व के दो दिग्गज बल्लेबाजों के सामने वो कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने लायक होगा।

read also..अब नहीं मिलेगा एलपीजी सिलेंडर बिना ओटीपी के, इस तारीख से बदल जायेंगे होम डिलीवरी के नियम, जाने कैसे पड़ेगा असर

राजस्थान के खिलाफ डिविलियर्स से पहले वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे दोबारा भेजे जाएंगे, ऐसा लगता नहीं है, इसलिए एक बार फिर डिविलियर्स को चौथे नंबर पर देखा जा सकता है. बेंगलोर की बल्लेबाजी फॉर्म में है, पिछले मैच में टीम अच्छे स्कोर की ओर जाती नहीं दिख रही थी, लेकिन तभी क्रिस मौरिस ने अपनी उपयोगिता साबित की और बताया कि वह बल्ले से भी कितना अहम रोल निभा सकते हैं. उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।

read also..कभी लाल बत्ती वाली गाड़ी में घूमती थी ये महिला, आज बकरियां चरा कर पाल रही है अपना पेट

बेंगलोर की गेंदबाजी हालांकि पंजाब के खिलाफ नहीं चली. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरुआत में उनका मनोबल तोड़ा और बाद में क्रिस गेल ने बेंगलोर के गेंदबाजों को हावी होने का किसी भी तरह का मौका नहीं दिया. हां, मैच जरूर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया,लेकिन इसमें पंजाब के बल्लेबाजों की गलती कही जा सकती है. वैसे बेंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी रही है. बल्ले से पहले मौरिस गेंद से अपना कमाल दिखा चुके हैं. वहीं युजवेंद्र चहल को संभालना भी राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहेगा. सुदंर और इसुरू उदाना भी फॉर्म में हैं।

read also..राह चलते शख्स के पीछे पड़ा तेंदुवा, दौड़ाते हुवे वीडियो हुआ वायरल, देख आपके भी रोंगटें हो जायेंगे खड़े

टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.

Related Articles

Back to top button