लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लेह पहुंचे. पीएम मोदी दोनों देशीं की सेना के बीच हुए संघर्ष के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आए है. इस दौरान वह अग्रिम मोर्चे पर तैनात भारतीय जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को लद्दाख में संघर्ष के बाद आज सुबह लेह पहुंचे है, जहां चीनी सैनिकों के साथ आमने-सामने की लड़ाई में 20 वीर जवान शहीद हुए थे. प्रधानमंत्री अभी लेह के नीमू इलाके में हैं, वह आईटीबीपी और सेना के अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे है. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरावणे भी साथ रहे।
वह चीनी सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब देने वाले घायल भारतीय जवानों से भी मुलाकात कर सकते है. फिलहाल पीएम मोदी के लेह दौरे को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले सात सप्ताह से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है. दोनों के बीच स्थिति 15 जून को इतनी बिगड़ गई थी कि गलवान घाटी में दोनों ओर के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए हालांकि उसने सैनिकों के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।