बाहुबली फिल्म सीरीज भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबास्टर फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का पहला भाग साल 2015 में आया था जबकि दूसरा भाग साल 2017 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रभास मुख्य किरदार में थे। प्रभास ने इस फिल्म से जुड़े खास बातों याद किया है।
प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म बाहुबली से जुड़े उस दिन को याद किया है जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग सात साल पहले छह जुलाई साल 2013 को शुरू हुई थी। प्रभास ने बाहुबली की शूटिंग के सेट की कुछ तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में प्रभास और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ढेर सारे लोगों से घिरे नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘छह जुलाई 2013, वह क्षण, जब यह सब शुरू हुआ था। हमने सात साल पहले इसी दिन पर बाहुबली की शूटिंग शुरू की थी।’ सोशल मीडिया पर प्रभास का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाये दे रहे हैं।
इससे पहले भी प्रभास ने बाहुबली 2 को तीन साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा था। इंस्टाग्राम पर बाहुबली 2 के सेट की तस्वीर साझा करते हुए प्रभास ने अपने पोस्ट में लिखा था। ‘बाहुबली 2 केवल एक फिल्म नहीं थी बल्कि पूरे देश का प्यार था। साथ ही ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म भी थी। मैं अपने फैंस, टीम और निर्देशक एस एस राजामौली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ये यादगार फिल्म बनाई। बाहुबली फिल्म के तीन साल पूरे होने और मुझे जो भी प्यार मिला है, उसके लिए मैं काफी खुश हूं’।
बता दें कि फिल्म बाहुबली में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का रेड्डी, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बाहुबली को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। फिल्म बाहुबली से अभिनेता प्रभास को काफी फेम मिला था। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।