Breaking Newsinh24बिजनेस

देश में अपडेट हुवे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इन दिनों तेज एक्शन देखने को मिल रहा. मई में कीमतों में करीब 5% तक गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में मांग स्थिर होने से कच्चे तेल में नरमी है.

कच्चा तेल 80-82 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में कारोबार कर रहा है. क्रूड में गिरावट से आम जनता की निगाहें पेट्रोल और डीजल के भाव पर होती है. इसलिए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां यानी OMCs रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल रेट्स जारी कर देती हैं. इसके मुताबिक रविवार 2 जून को भी नई दरें जारी कर दी गई हैं. हालांकि, इनमें आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल के रेट्स में आखिरी बार बदलाव इसी साल के मार्च महीने में हुआ था. बता दें कि OMCs जैसे IOCL, BPCL और HPCL सुबह अपडेटेड रेट्स जारी करती हैं.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल के रेट्स

शहर रेट्स (₹/ली)

मुंबई 104.19

कोलकाता 103.93

चेन्नई 100.73

नई दिल्ली 94.76

मेट्रो शहरों में डीजल के रेट्स

शहर रेट्स (₹/ली)

मुंबई 92.13

कोलकाता 90.74

चेन्नई 92.32

नई दिल्ली 87.66

अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट्स

हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपए प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपए प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपए प्रति लीटर

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स

पेट्रोल और डीजल के भाव हर दिन जारी होते हैं. इसे आसानी से अपने शहर में बैठकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के ताजा रेट्स पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS कर सकते हैं. BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Related Articles

Back to top button