
नजूल भूमि पर वर्षों से काबिज कई परिवारों ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर राज्य शासन की योजना के तहत शासकीय दर पर भूमि आबंटन करने की मांग की है।
नजूल भूमि पर काबिज राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 45 मोहरा के बजरंग नगर निवासी लगभग 130 परिवार के लोगों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम कार्यालय का घेराव किया और राज्य शासन की भू-अधिकार योजना के तहत उक्त भूमि को शासकीय दर से देने की मांग की है। दरअसल नगर निगम द्वारा क्षेत्र में नजूल भूमि पर काबिज लोगों का सर्वे कराया जा रहे हैं और उनके व्यवस्थापन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है।
बजरंग नगर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उन्हें वहां से हटाने के लिए नोटिस आया है लेकिन वे उक्त भूमि पर काबिज रहना चाहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों के नगर निगम पहुंचने की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी नेता भी के मौके पर पहुंचे। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप यहां के लोग पट्टा वितरण किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा बजरंग नगर के लोगों में भ्रम की स्थिति निर्मित कर रही है।
राजनांदगांव शहर के मोहारा क्षेत्र के बजरंग नगर में लगभग 130 परिवार 30-40 वर्षों से यहां निवासरत हैं ऐसे में यहां के निवासियों ने उन्हें यहां से नहीं हटाए जाने की मांग की है और उक्त भूमि पर ही काबिज रहने के लिए उन्हें जल्द से जल्द पट्टा दिए जाने की गुहार राज्य शासन से लगाई है। यहां के निवासियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।