छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – निर्दयी मां ने नवजात शिशु को कुत्ते के पिल्लों के बीच फेंका, मानवता शर्मसार

मुंगेली जिले के लोरमी में एक दिन के नवजात शिशु को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया। लेकिन कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सेफ रखा। ग्रामीणों ने सुबह एक नवजात शिशु को पैरावट में कुत्तों के पिल्लों के बीच पाया। इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी।

लोरमी पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है।

लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है, जो महज 1 दिन की है। उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर रेफर कर दिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, अभी छानबीन जारी है जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

खास बात इंसानों में इंसानियत खत्म होती जा रही है। वहीं जानवरों में इंसानियत दिखाई दे रही है। रातभर एक दिन की बच्ची कुत्तों के पिल्लों के बीच रही। इस दौरान कुत्ते के पिल्लों की मां भी वहां आई होगी लेकिन उस बच्ची को किसी तरह की चोट नहीं पहुचाई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Related Articles

Back to top button