पाटन में भाजपा के तीन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सियासी हंगामा तेज हो गया है, इस गिरफ्तारी से गुस्साए दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि बीते 4 अगस्त को कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ता सरकारी शराब दुकान के खुलने का विरोध कर रहे थे।
Read Also –राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मोहन मंडावी का बचाव कर मोहन मंडावी के द्वारा हाथरस की घटना पर कहे गये झूठे आधारहीन कथन का समर्थन किया
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने मौजूद थे उस वक़्त एक वाहन में शराब भरकर दुकान में पहुंचा। नाराज प्रदर्शनकारियों ने वाहन पर हल्ला बोल दिया। पुलिस को शिकायत मिली की करीब 7 पेटी शराब इस भगदड़ में लोगों ने लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया। जिनमें से 7 लोगों ने अग्रिम जमानत ले ली और 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एक आरोपी अब भी फरार है।