कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने भी अब नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है। कई राज्यों में बीते दो दिनों ने नाइट कर्फ्यू को घोषणा की थी। यह आदेश सोमवार यानी 27 दिसंबर से लागू होगा। रविवार शाम तक दिल्ली में कोरोना के 290 मामले दर्ज हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल सरकार ने आज रात कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड पर अपडेट रिपोर्ट देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में 290 नए कोविड मामले राजधानी में मिले हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद दिल्ली चौथा राज्य बन गया है।
बता दें कि दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा। इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 290 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक की मौत हुई। जबकि बीते शनिवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए थे। अभी हाल ही में सीएम केजरीवाल ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी और राज्य में ग्रैप कानून को लागू किया जाएगा, किसी स्थिति में कैसे स्टेप बाय स्टेप नियमों को लागू किया जाएगा।