inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर एक मिला कोरोना पॉजिटिव यहां, अब हो गई संख्या 14

जशपुर जिले के पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहरे एक मजदूर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ में कल ही सुरजपुर में 10 कोरोना मरीज मिले थे। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

जशपुर के पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था.  ये मजदूर गुजरात के सूरत में काम करने गए थे. इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया, तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है.

बता दें की इस मजदूर की जाँच भी रैपिड टेस्ट किट से ही की गयी है। अब मरीज का सैंपल टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जायेगा। संक्रमित मरीज मजदूर को बाकि मजदूरों से अलग कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदुर राजनांदगाव से जशपुर पहुंचा था। पुष्ट जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़िए-

Related Articles

Back to top button