तखतपुर के गंगा हॉस्पिटल में दो आयुर्वेदिक चिकित्सकों के ऐलोपैथी पद्धति से ईलाज करने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुवे विभाग ने दोनों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में जब छापा मारा तो वहां पर चार मरीज भर्ती भी पाए गए जिसके बाद तत्काल नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई।
Read Also –ऑनलाईन डिजिटल मीडिया में काम करने का सुनहरा मौका, मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए शानदार ऑफर्स, यहां भरे फॉर्म
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि तखतपुर में गंगा हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। जिसका संचालन डॉ. अभिषेक जायसवाल और डॉ. योगेंद्र खरे कर रहे हैं। दोनों डॉक्टर आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं लेकिन ये दोनों अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का एलोपैथिक पद्वति से उपचार कर रहे हैं।
Read Also – रोजगार सहायक के पदों में सीधी भर्ती हेतु आवेदन किये गए आमंत्रित
शिकायत पर सीएमएचओ ने डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. प्रभाकर नायडू और प्रवीण शर्मा की टीम को बुधवार को हॉस्पिटल के निरीक्षण के लिए भेजा गया। जांच दाल ने मौके पर जब पूछताछ की तो एलोपैथिक पद्वति से उपचार करने की जानकारी के सम्बन्ध में बताया गया कि एक एमबीबीएस डॉक्टर है जो उपचार करता है परन्तु वह मौके पर नहीं मिला साथ ही नर्सिंग होम एक्ट की अनुमति भी नहीं मिली। जांच टीम ने तत्काल हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की है।