inh24छत्तीसगढ़

अब बिलासपुर में 23 से 29 जुलाई तक होगा लॉकडाउन, करना होगा नियमों का पालन

बिलासपुर में आगामी 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन होगा। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह इस आशय के आदेश जारी हो जायेंगे। लगातार कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों से बीच राज्य शासन ने इसे लेकर कल देर शाम कैबिनेट की बैठक के बाद विस्तृत आदेश जारी करते हुए लॉकडॉउन को लेकर आधारभूत निर्णय लेते हुए अंतिम अधिकार कलेक्टरों को सौंपे हैं। जिसके तहत कलेक्टर अपने क्षेत्रों में कोविड से सावधानी हेतु आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सकते हैं।

बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर नेमीडिया से कहा कि लगातार मामले बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए बिलासपुर में सामाजिक प्रशासनिक व्यवसायिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा। यह अवधि 23 से 29 जुलाई की होगी। अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.. सावधानी हेतु की जाने वाली इस कार्यवाही को लेकर नागरिकों को किसी पैनिक में आने की आवश्यकता नहीं है..बल्कि वे पूरी सावधानी बरतें और सहयोग करें”

Related Articles

Back to top button