
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिकों को दी गयी बड़ी सौग़ात, 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को परमिशन मिलेगी 1 सेकंड में, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का शुभारंभ, 15 दिवस के रिकार्ड समय में तैयार हुआ पोर्टल, मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, बिना मानवीय हस्तक्षेप के जारी होंगी भवन अनुज्ञा,
लाखों नागरिकों को मिलेगी राहत
सीएम भूपेश ने ट्वीट लार कहा कि आप सभी की सुविधा के लिए आज नए “डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम” पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। मुझे खुशी है कि मेरी घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इस पोर्टल को तैयार किया गया। अब 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 1 सेकंड में अनुमति मिल सकेगी।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा कर रहे है. वही बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है. और नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है. इस बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री सर्वश्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग मौजूद है. बता दें कि देश में कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।