inh24छत्तीसगढ़

सगाई से लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बिलासपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे सगाई से लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद युवक मौके से भाग गए। बता दें कि घायल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एक युवक को पकड़ लिया है। वहीं, दो आरोपित फरार हैं। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

read also – स्कूल शिक्षा विभाग में 26 साल बाद शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती की शुरूआत

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि उरैहापारा नगाई में स्र्पये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है।गांव के छन्नू लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की शाम गांव के सीताराम के घर सगाई कार्यक्रम था। छन्नू इसमें शामिल होकर शाम सात बजे अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मंदिर चौक के पास पड़ोस में रहने वाले लक्की साहू व उसका भाई प्रकाश और नरेश ने उन्हें रोक लिया। लक्की ने पिता को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए छन्नू से विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान युवकों ने उस पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। जिससे हमले में युवक घायल हो गया और घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button