inh24छत्तीसगढ़

पूरा छत्तीसगढ़ सराबोर हुवा हरेली और गोधन न्याय योजना की शुरुवात से, मंत्री उमेश पटेल ने भी रायगढ़ में शुरुवात

रायगढ़- छत्तीसगढ़ के उच्चशिक्षा मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा आज हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली त्यौहार के उपलक्ष में आज रायगढ़ खरसिया उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल गोधन न्याय योजना का ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ी में शुभारंभ किया गया।

इस शुभअवसर पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार दो रुपए किलो में गोबर क्रय करेगी जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और गोबर का कंपोस्ट खाद बनाकर खेती में उपयोग किया जाएगा। गोबर खरीदी का लेखा जोखा रखने के लिए एक खाताबुक का भी विमोचन किया है। हिंदू धर्म में गोबर का कितना महत्व यह किसी से छुपा नहीं है।

आज पवित्र गोबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष महत्व देते हुए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ में आज हरेली पर्व की धूम के साथ गोधन न्याय जैसी महत्वकांछी योजना शुरू हो रही है। बता दें कि देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसे शुरु किया। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा।

योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।

Related Articles

Back to top button