inh24देश विदेश

माइक्रोब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर हुवा डाउन, यह है वजह

ट्विटर ने ट्वीट कर बताया है कि उसका माइक्रोब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई यूजर्स कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें इसके इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। ट्विटर ने कहा है कि ऐसा इंटरनल सिस्टम के साथ ‘किसी समस्या’ के कारण हो रहा है।

कंपनी ने एक ट्वीट कर बताया कि वह उस समस्या को ठीक करने की लगातार कोशिश कर रही है। कंपनी ने ये भी साफ किया ये समस्या किसी हैकिंग या सुरक्षा में सेंध के कारण नहीं हो रही है। तकरीबन दो हफ्ते पहले भी ट्विटर के इसी तरह डाउन होने की बात सामने आई थी। दुनिया भर के कई देशों में ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थीं। ये परेशानी वेबसाइट, एंड्रॉयड और iOS तीनों प्लेटफॉर्म पर रही।

बीते सालों में सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाने के सर्वाधिक हाई प्रोफाइल मामलों में शामिल इस प्रकरण के तहत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा मार्क ब्लूमबर्ग और अमेजन के सीईओ जेफ बीजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के ट्विटर अकाउंट से फर्जी ट्वीट किये गए थे।

Related Articles

Back to top button