inh24छत्तीसगढ़

प्रतिबंधित टैबलेट (मेडिसीन) के खिलाफ महासमुंद जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कट्टा रुपया सहित जप्त किया 1136 पीस पायवेन स्पा कैप्सूल

हरीश यादव बसना – प्रतिबंधित टैबलेट (मेडिसीन) के खिलाफ महासमुंद जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सायबर सेल और बसना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1136 पीस पायवेन स्पा कैप्सूल और स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल को जब्त किया है। जब्त कैप्सूल की कीमत 25 हजार रुपए है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने देशी तमंचा (कट्टा) भी जब्त किया है। आरोपी पदमपुर, ओडिशा का रहने वाला है। जिसका नाम मलय साहू है, आरोपी के खुद का मेडिकल स्टोर भी है।

आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जिले में ओडिशा से लाकर बड़े पैमाने पर पायवेन स्पा कैप्सूल और स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल को नशे के रूप में खपाया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी बसना एवं सायबर सेल टीम को सतर्क किया गया था। सायबर सेल की टीम मुखबिर लगाकर परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बाइक क्रमांक- OD17B-1548 से पायवेन स्पा कैप्सूल ओडिशा से भरकर भारी मात्रा में महासमुंद ला रहा है।सायबर सेल की टीम व थाना बसना की टीम ओडिशा से आने वाली संभावित जगहों पर प्वाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रख रही थी। इसी दौरान बाइक क्रमांक- OD17B-1548 आती हुई दिखी। रोककर तलाशी ली गई तो बाइक डिक्की में मारी मात्रा में पायवेन स्पा कैप्सूल और स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल मिला। मामले में बसना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button