देश विदेश

बाइक से घूमना इस आदमी को पड़ा इतना मंहगा कि पंचर ठीक करने के लिए चुकाए 6,500 रुपये

एक व्यक्ति को मुंबई से पुणे के बीच का सफर काफी मंहगा पड़ गया। बीते सोमवार को वह अपनी बाइक से मुंबई से पुणे के लिए निकला था और रास्ते में खराब रास्तों के चलते उसकी बाइक पंचर हो गई, जिसे ठीक करने के लिए उसने तेलगांव में मेकेनिक को 6,500 रुपये दिए।

read also,,Amazon की सबसे बड़ी सेल ‘Great Indian Festival’ का ऐलान, जानिए किसे मिलेगी छूट

व्यक्ति का नाम चिराग निंबरे (25) है, जो अपने परिवार और पुणें शहर में रहने वाले दोस्तों से मिलने के लिए ठाणे, मुंबई से बाइक से निकला था। जब वह अपनी यात्रा को लगभग आधा खत्म कर चुका था, तभी उसे कुछ अहसास हुआ।


उसे लगा कि उसकी बाइक में कई पंचर हो गए हैं और अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उन्हें ठीक कराने की जरूरत है। वह अपनी बाइक को किसी गैरेज में ले जाने के बजाय एक मैकेनिक के पास ले गए, जो कि सड़क के किनारे अपना सेटअप लगाए हुए था।

मैकेनिक ने पहले तो उसे बाइक का टायर बदलने के लिए मनाने की कोशिश की, जिसकी कीमत करीब 8,500 रुपये पड़ने वाली थी। निंबरे ने इसके लिए मेकेनिक को मना कर दिया और पंचर हुए टायर को ही ठीक करने के लिए कहा था।


उन्हें लगा कि टायर को बदलवाने की जगह पर पंचर ठीक कराना ज्यादा किफायती विकल्प है। इसके बारे में निंबरे ने बताते हुए कहा कि ‘टायर को ठीक करने के बाद, मैकेनिक ने दावा किया कि टायर में लगभग 60 पंचर थे औरप उसने मुझसे इसके लिए 9,500 रुपये मांगे।’

उन्होंने कहा कि ‘लंबे समय तक बातचीत करने के बाद, वह आखिरकार 6,500 रुपये लेने के लिए तैयार हो गया। मैंने उसे समझाने की कोशिश की कि मैं उसे इस्तेमाल की जाने वाली सारी सामग्री दिलवा दूंगा और उसे सिर्फ अपना लेबर चार्ज लेना चाहिए, लेकिन उसने मना कर दिया।’


निंबरे ने कहा कि ‘उसने मेरी एक भी बात नहीं सुनी और दो अन्य स्थानीय लोग भी उसके सहयोग में आगे आ गए और अपनी आवाज को ऊंचा करके जोर से चिल्लाने लगे। इससे वहां पर एक असहज स्थिति पैदा हो गई थी, जिसके बाद मैंने पैसे चुकाए और वहां से निकल गया।’

Related Articles

Back to top button