लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

साल में कुछ ही दिन मिलता है यह फल, विटामिन्स से भरपूर यह फल मिर्गी और कैंसर के लिए रामबाण

गर्मियों के मौसम में आने वाला एक खास फल सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. नीम की निंबोली की तरह दिखने वाला यह फल कई तरह के मल्टीविटामिन और एंटी-ऑक्साडेंट्स से भरपूर होता है. इसकी गुठली से तेल भी निकाला जाता है. वहीं लकड़ी के भी कई तरह के उपयोग हैं. राणी मेवा नाम का यह फल, सीताफल के जैसा होता है. यह कैंसर और मिर्गी में कारगर होता है. यह मालवा (महाराष्ट्र) के कुछ भागों में पाया जाता है. इसके पेड़ राजस्थान में भी पाए जाते हैं.

यह फल गर्मी के मौसम में पकने वाली निंबोली के आकार का होता है. हालांकि, यह बाजार में बहुत ही कम दिखता है. गुणों के आधार पर इसे फलों का राजा कहा जाता है. प्राचीन काल में इसका सेवन राजा-महाराजाओं द्वारा किया जाता थाॉ, इसीलिए इसे राणी मेवा, राजदान और राजफल भी कहा जाता है.

सेहत के लिए रामबाण आयुर्वेदिक

राणी मेवा के नाम से यह फल गर्मियों में आता है. राजस्थान में इसके पेड़ बहुत ही कम हैं. इसमें सभी तरह के विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसे आयुर्वेद में खिरनी के नाम से जाना जाता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को ठंडक मिलती है. यह फल कई बीमारियों से बचाता है. खिरनी में विटामिन सी की अधिक मात्रा होती है और चेहरे पर चमक आती है. बॉडी फ्री रेडिकल के कारण होने वाले नुकसान से बची रहती है. जब इंसान की मौत होती है, तो इस फल के रस का कुछ अंश इंसान के मुख में भी डालने की प्रथा है.

Related Articles

Back to top button