लाइफस्टाइल

1 November यानी आज से बदल गए ये बड़े नियम, आम आदमी के लिए बढ़ी परेशानी


देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। ये बदलाव सीधा आम आदमी की जेब पर असर डालते हैं। अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है। इसके बाद नवंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। एक नवंबर को देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपके घर के बजट पर होता है।

दिवाली के पहले  लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपये का इजाफा किया है. इसके बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये, कोलकाता में 1943 रुपये, मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपए हो गई है.

BS-4 डीजल बसों के प्रवेश पर रोक

सर्दी के साथ Delhi-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने आज से दिल्ली में BS-4 डीजल बसों की एंट्री बंद करने का फैसला किया है. आज से दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली BS-4 डीजल बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी

यह भी पढ़िए – नवंबर 2023 में स्कूल की छुट्टियां ही छुट्टियां, भाईदूज दिवाली जानिए कब किस त्योहार को लेकर है छुट्टी

GST के नियम बदले

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के अनुसार, आज से 100 करोड़ या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को से 30 दिनों के अंदर ई चालान पोर्टल पर GST चालान अपलोड करना होगा.

BSE ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर बढ़ाया ट्रांजेक्शन चार्ज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ा दिया है,  जो S&P BSE SENSEX ऑप्शंस पर लगाया जाएगा.

हवाई ईंधन सस्ता

त्योहारों के समय लगातार एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बढ़ोतरी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, जिसमें राहत मिली है. OMCs ने लगातार 3 बार हवाई ईंधन के दाम बढ़ाने के बाद ATF के दाम में 1074/ KL की कटौती की है



Related Articles

Back to top button