टाइफाइड बुखार को ठीक करने का सही तरीका, जानिए कैसे

टाइफाइड बुखार पाचन तंत्र और खून के प्रवाह में साल्मोनेला टाइफी नाम बैक्टीरिया हो जाता है जोकि दूषित पानी और खाने के द्वारा हमारे शरीर में चला जाता है। इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति का तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है।
READ ALSO – सामुद्रिक शास्त्र में पेट के अनुसार जानिए स्त्रियों का स्वभाव, क्या हो खास
टाइफाइड के बुखार से समय रहते निजात पाना जरुरी है। नहीं तो यह आपकी इम्यूनिटी को कमजोर करने के साथ-साथ लिवर में इंफेक्शन कर सकता है। स्वामी रामदेवसे जानिए किस उपाय के द्वारा 3 दिन में ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
बुखार आना
भूख कम लगना
सिर दर्द की समस्या
अधिक ठंड महसूस होना
अधिक कमजोरी होना
दस्त की समस्या
छाती में जलन
कब्ज की समस्या
READ ALSO – बीमारियों को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवा है कारगर
टाइफाइट बुखार से निजात पाने का तरीका – खूबकला 2-3 ग्राम, 5 मुनक्का और 3-5 अंजीर 400 ग्राम पानी में डालकर गर्म करें। जब पानी 100 ग्राम बचें तो इसे ठीक तरह से मैश करके पानी छान लें। इस काढ़ा का सेवन सुबह-शाम करे।
टाइफाइड में कैसे होगा कारगर ये काढ़ा – आपको बता दें कि खूबकला में विटामिन्स, मिनिरल्स, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट के साथ इसमें ग्लूकोसिनोलेट्स नामक तत्व होते हैं जो कैंसर से लड़ने में मदद करते है। इसका सेवन करने से आपके आपके शरीर का तापमान नॉर्मल करने में मदद करता है। वहीं अंजीर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीन, आयरन, कैल्शियम प्रोटीन फाइबर के साथ अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही मुनक्का में भी पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है। जो टाइफाइड से राहत दिलाने में मदद करता है।



