लाइफस्टाइल
बारिश के मौसम में पैरों का ऐसे रखें ध्यान, नही होंगे इंफेक्शन

बारिश के बाद ह्यूमिडिटी बढ़ती है, जिसके कारण डल स्किन और एक्ने जैसी परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में स्किन का खास खयाल रखने की जरूरत होती है. खासतौर पर पैरों की केयर जरूरी होती है क्योंकि बारिश के पानी में बाहर निकलते समय हमारे पैर गंदे पानी के संपर्क में सीधे तौर पर आते हैं. यहां जानिए ऐसे टिप्स जो आपके पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने में मददगार साबित होंगे.
- वैसे तो हर मौसम में ही पैरों की सफाई रखने की जरूरत होती है क्योंकि पैरों के रास्ते ही कई तरह के बैक्टीरिया भी घर में प्रवेश करते हैं. लेकिन मॉनसून में पैरों की साफ-सफाई का खासतौर पर खयाल रखना चाहिए. कई बार पैरों में गंदगी जमा हो जाती है जो बाद में दुर्गन्ध की वजह बनती है. पैरों की सफाई के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा शेंपू डालकर कुछ देर अपने पंजों को पानी में रखिए. इससे अंदर का मैल फूल जाएगा. इसके बाद पैरों को स्क्रब कीजिए. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से पैरों की हाइजीन मेंटेन रहती है.
- बारिश में बाहर जा रहे हों, तो रबर सैंडल्स, फ्लिप फ्लॉप्स वगैरह पहनकर ही निकलिए. इन्हें खासतौर पर मॉनसून के सीजन के लिए बनाया जाता है. इनमें आपके पैर सुरक्षित भी रहते हैं और स्लिप होने का डर भी नहीं रहता. फैंसी और हील वाले फुटवियर पहनने से परहेज करें.
- पैरों के नाखूनों को छोटा रखिए क्योंकि इन नाखूनों में धूल-मिट्टी, बारिश का पानी और अन्य तरह की गंदगी जाकर जम जाती है, जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन और अन्य परेशानियां हो सकती हैं.
- जब कभी भी आप बारिश का सामना करके घर लौटें तो अपने पैरों को साफ पानी से जरूर धोएं. अच्छे से पैरों को धोने के बाद उसे साफ तौलिया से पोंछें और मॉइस्चराइजर लगा लें.
- हर रोज रात को सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह से धोकर पोंछें और लैवेंडर ऑयल लगाएं. इससे बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे और आपके पैर खुशबूदार, कोमल और सुंदर भी बने रहेंगे. आप चाहें तो नारियल के तेल, बादाम के तेल या जैतून के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.



