पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था – पढ़ें मजेदार चुटकुले हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट

संता अपनी बीवी से- मैं तुमसे तंग आ चुका हूं। भगवान के लिए चुप हो जाओ, मुझे अब शांति के साथ रहना है।
बोवी -हां हां मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ, मुझे रमन के साथ रहना है..
====================================
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं
तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे…!
====================================
दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग रहने दे, एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
====================================
कंजूस महिला दुकानदार से –
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाए…
दुकानदार नौकर से –
मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!!!
====================================
पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो…!
पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!!!
====================================
पत्नी – आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं, इस कारण
बच्चे भी अब मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं…!
पति – अच्छा… तो कल से मैं तुम्हें
मम्मी कहकर बुलाऊंगा…!!!
====================================
पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…
दोपहर में पत्नी बोली –
डिनर लो जी…
पति (गुस्से में) – बेवकूफ औरत, ये डिनर नहीं लंच है…
पत्नी भी गुस्से में बोली – तम बेवकूफ,
ये रात का बचा हुआ खाना है…!!!
====================================
पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?
पति – शायद मै भी मर जाऊं…
.
पत्नी – क्यों…?
पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!!
====================================
मास्टर जी – बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी
बाघ और शेर नहीं देख पाएगी!
.
पप्पू – अरे सर! तो हम क्या करें…?
.
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,
पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!
====================================
पिता – तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?
.
बेटा – सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा।
.
पिता – साल तू चाहे 2-3 लगा ले, पर फेल ना होना बेटा!!!
====================================
एक गांव में बाढ़ आई थी तो मीडिया वाले सरपंच के पास गए और बोले –
आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में 500 है और
नदी से अब तक 900 लोग निकाल जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
.
.
सरपंच बोला – रजिस्टर का हिसाब बिल्कुल सही है!
क्या है कि हमारे गांव में कोई हेलीकॉप्टर पर नहीं चढ़ा है,
वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते हैं और
ये हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं!!!
====================================
संता ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है।
.
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई…!
.
तब संता ने मीडिया से कहा –
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे…!!!
====================================
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया…
.
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
.
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
.
संता भी रो रहा था…
.
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो…?
.
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!!!
====================================
संता – बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।
.
जज – क्या कहती थी मां…?
.
संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!!!
====================================
शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती,
तो मैं देश की तकदीर बदल देता…!
.
.
शराबी की पत्नी – अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करमजले,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…!!!
====================================
शक करने की भी हद होती है यारों…
.
पप्पू ऑफिस से आया और पड़ोसन मायके से आई…
.
दोनों को अपार्टमेंट की सीढ़ी चढ़ते देख पत्नी बोली –
स्टेशन लेने गए थे क्या…?
====================================