लाइफस्टाइल

इस बकरीद पर अपने हाथों से बनाये घर पर मेहँदी कोन , जानिए घर पर मेहँदी बनाने का आसान तरीका

जैसे की हम सभी जानते हैं की ईद का त्यौहार नजदीक हैं और अभी लोगों ने इसकी तैयारी भी सुरु कर दी हैं। आने वाले सभी महीने त्योहारों से भरे हुए हैं। सावन का महीना शुरू होते ही राखी, तीज जैसे कई त्योहार आएंगे। फिलहाल जो त्योहार है वो है ईद। ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां इस दिन मेहंदी लगाती हैं। ऐसे में कई लोगों की शिकायत है कि आजकल मेहंदी का रंग चढ़ता तो है, लेकिन टिकता नहीं है। अब ऐसे में मेहंदी के ना टिकने का कारण उसमें मौजूद केमिकल हो सकता है।
मेहंदी में केमिकल होने के कारण ये जितनी जल्दी रचेगी उतनी ही जल्दी उतर भी जाएगी। साथ ही केमिकल वाली मेहंदी परतों में उतरती है। ऐसे में आप बाजार से कोन खरीदने की बजाए घर में ही मेहंदी की कोन तैयार करें ।

Read also – अगर आप भी हैं राम लड्डू खाने के शौकीन तो घर पर इस तरह बनाएं, स्वादिष्ट लड्डू और मजा लें मानसून का

मेहंदी को तैयार करने के लिए बाजार से मेहंदी पाउडर खरीदें और मेहंदी को बिल्कुल बारीक कपड़ें से छान लें। अब थोड़ा सा पानी लेकर इसमें आधा चम्मच कत्था पाउडर, आधा चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छे से उबालें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे धीरे-धीरे डालते हुए मेहंदी में मिलाएं और अच्छे से घोलें, ताकि एक भी गाठ न रह जाए। आप चाहें तो चुकुंदर को घिर कर उसका रस भी मेहंदी में मिला सकते हैं। इससे मेहंदी का रंग और अच्छी लगेगा। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें।

Read also – अगर आप भी हैं प्याज के शौकीन तो खरीदते वक़्त रखे इन बातों का विशेष ध्यान

अब एक पॉलिथिन में कोन बनाएं और छोटा से छेद करें।इस कोन में मेहंदी भरें और हाथों को अच्छे से साफ करने के बाद मेहंदी लगवाएं। आप चाहें तो मेहंदी पर नींबू और चीनी के मिश्रण को लगाएं। इससे मेहंदी में शाइन आती है।मेहंदी को कम से कम 8 से 9 घंटे के लिए लगाएं।

मेहंदी को उतारने के बाद लौंग को तवे पर गर्म करके सावधानी से धुआं लें। कम से कम 2 से 3 घंटे तक इस पर पानी न डलने दें।

Related Articles

Back to top button