लाइफस्टाइल

ज्यादातर लोग फेस वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों को इसका सही इस्तेमाल पता नहीं होता, आइये जानते हैं इसका सही तारीका

नई दिल्ली। ज्यादातर लोग फेस वाइप्स (Face Wipes) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका कई लोगों को पता नहीं होता. फेस वाइप्स (Face Wipes) के इस्तेमाल का तरीका गलत होने से आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याएं (Skin Problems) हो सकती हैं. 

अल्कोहल फ्री वाइप्स चुनें

हमेशा हल्के अल्कोहल फ्री (Alcohal Free) वाइप्स चुनें. कई फेशियल वाइप्स (Facial Wipes) में अल्कोहल होता है, जो आपकी स्किन को ड्राई करते हैं. ऐसे वाइप्स को चुनें जो स्किन पर सौम्य हों और इनमें अल्कोहल न हो. अगर आपकी स्किन ड्राई और सेंसिटिव है, तो इस बात का खास ख्याल रखें.  आंखों के लिए ऐसे वाइप्स (Facial Wipes) का इस्तेमाल करें, ​जिसमें बहुत ज्यादा केमिकल न हो और ये फ्रैंगरेंस फ्री हों. 

फ्रैगरेंस फ्री वाइप्स

कुछ फेशियल वाइप्स (Facial Wipes) में फ्रैगरेंस होती है, जो आपकी स्किन को डैमेज करते हैं और इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है. फ्रैगरेंस फ्री वाइप को चुनें. इससे स्किन इरिटेशन और ड्राइनेस नहीं होगी. वाइप्स को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर रब करें. 

मेकअप को रिमूव करने के लिए 

अगर आप मेकअप को रिमूव करने के लिए फेस वाइप्स (Facial Wipes) का इस्तेमाल करती हैं, तो ये जान लें कि इससे स्किन पूरी तरह से क्लीन नहीं होती. इससे मेकअप फैल जाता है, रिमूव नहीं होता. ये स्किन पर चिपकी गंदगी, माइक्रोब्स और पॉल्यूशन को क्लीन नहीं करता.

स्किन के हिसाब से फेस वाइप्स को सेलेक्ट करें

अपनी स्किन के हिसाब से फेस वाइप्स (Facial Wipes) को सेलेक्ट करें. केमिकल युक्त फेस वाइप्स (Facial Wipes) का इस्तेमाल करने से बचें. फेस वाइप्स का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को जरूर धोएं. कई बार वाइप्स में जो फ्रैगरेंस होती है, उसमें केमिकल होता है और इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है.

Related Articles

Back to top button