इस तरह बनाएं घर पर नो बेक कुकीज़, यहां जानें सबसे आसान रेसिपी…

नो बेक कुकीज़ रेसिपी: कुकीज़, जिन्हें बेक करके नहीं बनाया जाता है। ये केवल ओटमील और पीनट बटर से तैयार किए जाते हैं। ये बनाने में काफी आसान है और इस इज़ी रेसिपी के फोलो करके आप भी घर पर कुकीज़ बना सकते हैं। इतना ही नही आप इन्हें घर पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।नो बेक कुकीज़ बनाने के लिए सामग्री: पनीर बटर, कोको, दूध ओट्स और वनीला एसेंस डालकर इन कुकीज़ को तैयार किया जाता है। बच्चे हो या बड़े सभी को यह कुकीज़ बेहद ही पसंद आएंगी, आप इन्हें सिर्फ 35 मिनट में बना सकते हैं। आप चाहे तो किसी खास मौके या क्रिसमस पर भी इन कुकीज़ को बना सकते हैं।
कुल समय35 मिनट
तैयारी का समय05 मिनट
पकने का समय30 मिनट
कितने लोगों के लिए6
आसान
नो बेक कुकीज़ की सामग्री1 कप चीनी1/2 कप दूध1/2 कप मक्खन¼ कप पीनट बटर2 टेबल स्पून कोको1 कप ओट्स1 टी स्पून वनीला एसेंस
नो बेक कुकीज़ बनाने की विधि
1.एक पैन में चीनी लें। उसमें मक्खन और दूध डालें। चीनी को दूध में घुलने तक पकाएं। फिर इसे आंच से उतारकर 10 मिनट के लिए साइड रख दें।2.एक कटोरी में ओटमील, कोको पाउडर, पीनट बटर और वनीला एसेंस मिक्स करें। फिर इसमें दूध का मिक्सचर मिक्स करें।3.एक चम्मच बैटर लेकर उसे चम्मच से फ्लैट करें। एक प्लैटर पर रखकर सेट होने के लिए फ्रिज़र में रखें। परोसें।