पोस्ट ऑफिस की इन सेविंग स्कीम्स में करें निवेश तो घर बैठे मिलेगा ब्याज, जाने आपके फायदे का सौदा
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Post Office saving Schemes) में जरूर निवेश करें. पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम्स में निवेश करने के कई फायदे हैं. इन स्कीम्स में सरकारी गारंटी होने की वजह से कम जोखिम होता है. साथ ही, रिटर्न भी बेहतर मिलता है।
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता रखने वाले लोग भी अब नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बचत खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा होने से करोड़ों डाकघर के ग्राहक घर बैठे कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. इससे खाताधारक घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते, अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं. इसके अलावा खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आरडी, पीएफ, एनएससी स्कीम से संबंधित सभी काम घर बैठे ही कर सकेंगे।
भारतीय डाक में पोस्ट बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें हैं. वैलिड सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट चाहिए, KYC संबंधी दस्तावेज, एक्टिव एटीएम कार्ड, अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, अकाउंट से ईमेल आईडी रजिस्टर्ड हो, काउंट से पैन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
ब्याज दरें
डाक खाते के स्कीम्स पर ब्याज दर को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) हर तीसरे महीने में रिवाइज करता है. इसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी जाती है. यह लगातार तीसरी तिमाही है, जब स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जाने किसमें करें निवेश –
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा. 7.6 फीसदी की दर से यह ब्याज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के लिए होगा.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इसके अलावा 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
5 साल के लिए सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस स्कीम पर ब्याज दर तिमाही आधार पर दिया जाता है. सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना के हिसाब से होगा.
किसान विकास पत्र (KVP) पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिला रहेगा.
1 से 5 साल के लिए टर्म डिपॉजिट पर 5.5-6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसका भुगतान तिमाही आधार पर होता है.
वहीं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर तीसरी तिमाही में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
post office scheme to double the money,
post office rd calculator
post office monthly income scheme calculator
post office interest rates table 2020
post office fd calculator
new interest rates on post office schemes
post office senior citizen scheme interest calculator
post office savings account online opening
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट
पोस्ट ऑफिस भविष्य निधि योजना
पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम
पोस्ट ऑफिस पेंशन प्लान
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम
पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम 2020
पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान
पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम