लाइफस्टाइल

अगर UIDAI आधार कार्ड में नाम या एड्रेस है गलत तो सिर्फ 5 मिनट में ऐसे कर सकते हैं अपडेट

अपने UIDAI आधार कार्ड में आप बदलाव या आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है तो अब आप अपने घर से बैठे ही सब कुछ आसानी से कर सकते हैं। आधार कार्ड की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने घर का पता अपडेट कर सकते हैं। अब आपको को आधार सेंटर पर लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। अगर आप इन स्टेप को फॉलों करते हैं।

अपना आधार कार्ड इस तरह अपडेट कर सकते हैं…

सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
Update your adhaar पर क्लिक करें
अब सामने दिख रहे Update your address online पर क्लिक करना होगा
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा
अब रिजस्टर्ड मोबइल नंबर पर डालकर ओटीपी का वेट करें
अब आप लॉगइन हो जाएंगे।
Update address via address proof पर क्लिक कर नया या सही पता भर दें
मांगे गए सभी दस्तावेजों की रंगीन फोटो मोबाइल से क्लिक कर व अपलोड कर दें

UIDAI से अपडेट होकर कुछ दिनों बाद आपका नया आधार कार्ड नए पते पर आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button