मनोरंजन
जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है अभिनेत्री सोनाली सहगल, देखी ब्राइडल लुक में….

Sonnalli Seygall Wedding: “प्यार का पंचनामा” और “वेडिंग पुलाव” की अभिनेत्री सोनाली सहगल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। उनकी शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सज धजकर अपने डॉग के साथ शादी के हॉल में एंट्री लेते नजर आ रही हैं। सोनाली ने पिंक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही है साथ ही ब्राइडल मेकअप के साथ वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनाली का विवाह आशीष सजनानी के साथ होने जा रहा है। खबरों की माने तो ये दोनों एक दूसरे को पिछले 5 सालों से डेट कर रहे हैं।
READ ALSO- फिल्म आदिपुरुष के स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट रहेगी खाली, भगवान हनुमान के लिए होगी आरक्षित