डायबिटीज और किडनी रोगियों के लिए जानना है जरूरी यह, कोरोना संक्रमण का खतरा है ऐसे इन्हें ज्यादा
डायबिटीज और किडनी रोगियों के लिए बुरी खबर है। कोरोना का खतरा इन रोगियों पर ज्यादा है। ऐसा हम नहीं अब तक के आंकड़े बता रहे हैं।
डायबिटीज रोग डॉ. विकास श्रीवास्तव का कहना है कि डायबिटीज रोगियों का ब्लड प्रेशर भी घट- बढ़ सकता है। लॉकडाउन में अगर छूट भी मिलती है तो बाहर न निकलें। क्योंकि संक्रमण के बाद इन बीमारियों को इलाज से संभाल पाना मुश्किल हो जाता है। संक्रमण के साथ यह बीमारियां और अधिक बढ़ जाती है।
डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन के मुताबिक, ऐसे यंग लोग जिनकी डायबिटीज असंतुलित है। वह भी सतर्क रहें। बाहर निकलने से परहेज करें। दवाओं की डोज अपने डॉक्टरों से फोन पर पूछ लें।
इसी तरह लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. हृदयेश कुमार कुमार का कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने में लीवर की बीमारी सबसे अधिक संवेदनशील होती है। कोई भी बाहरी वायरल संक्रमण लीवर के रोगियों को सबसे पहले पकड़ता है।