लाइफस्टाइल

सोशल मीडिया और दोस्तों को दें इन शानदार SMS और शायरी से बधाई

15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर करते हैं। यहां देखें कुछ ऐसी ही चुनिंदा शायरी, मैसेज –

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

जय हिन्द

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा, मोहम्मद इक़बाल

Happy Independence Day 2020

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।

जय हिन्द। जय भारत।

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं –
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं –
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं –
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं –
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं –
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिंद

Related Articles

Back to top button