लाइफस्टाइल
मंहगाई का एक और झटका, दूध के दाम आज से बढ़े 3 रूपए किलो |

अमूल ने दूध के दाम में फिर इजाफा कर दिया है. दूध के दाम अब तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं. अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा. दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे।