वरुण धवन और नताशा दलाल ने लिए सात फेरे! इस दिन होगा ग्रैंड रिसेप्शन

बॉलीवुड यंग स्टार वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के पावन बंधन में बंध चुके हैं. कई दिनों से उनकी शादी की खबर सुर्खियों में चल रही थी. वरुण ने अपने खास मेहमानों की मौजूदगी में अलीबाग के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. साथ ही साथ कोरोना प्रोटोकॉल्स का भी शादी समारोह में खासा ध्यान रखा गया.
शादी में परोसे गए स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजन, इस गाने पर वरुण की हुई इंट्री
वरुण और नताशा की शादी में खास प्रकार के व्यंजनों को परोसा गया. बताया जा रहा है कि मेन्यू में कॉन्टिनेंटल-पंजाबी व्यंजन को परोसा गया है. और वरुण ने सलमान खान के गाने पर इंट्री ली है
2 फरवरी को पांच सितारा होटल में होगा रिसेप्शन
शादी के बाद वरुण और नताशा 2 फरवरी को एक बड़ा रिसेप्शन आयोजित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री के सूत्र ने खुलासा किया है कि शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के पांच सितारा होटल में होगा, जिसमें इस कपल के दोस्त और फिल्मी जगत के सेलेब्रिटीज़ होंगे शामिल.



