वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की दिखी पहली झलक! वरुण ने शेयर की अपने इंस्टाग्राम पेज पर

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली फ़ोटो हुई वायरल । वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये फोटो शेयर की हैं और अब उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और काफी पसंद भी की जा रही हैं।
वरुण और नताशा एक साथ बहुत सुंदर लग रहे हैं ।शादी की फ़ोटो वरुण धवन की पीआर टीम ने सोशल मीडिया में शेयर की हैं। इन फोटो में वरुण और नताशा काफी खुश नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर दो फ़ोटो शेयर किए गए हैंl एक में वरुण धवन नताशा दलाल का हाथ पकड़े हुए फेरे लेते दिख रहे हैं।
वरुण धवन शेरवानी पहने दिख रहे है। उनके चेहरे पर एक खुशी की झलक दिख रही है। उन्होंने माथे पर तिलक लगा हुआ है। वहीं नताशा ने मांग टीका लगा रखा है और उन्होंने हाथ में चूड़ा भी पहना हुआ है।

दूसरे फोटो में वरुण और नताशा बैठे हुए हैं और उनके परिवार दोनों पर फूलों से वर्षा करते दिख रहे हैl पिता डेविड धवन भी फोटो में दिखाई दे रहे हैं और सभी लोग वरुण धवन और नताशा दलाल को आशीर्वाद दे रहे हैंl यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है।




