लाइफस्टाइल

चाणक्य नीति: आचार्य चाणक्य अनुसार प्राप्त करलें ये तीन चीजें, दिलाएंगी ऊंचा मुकाम की दुश्मन भी करेंगे तारीफ…. – cgtop36.com


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि व्‍यक्ति में कुछ खास बातें हों तो उसके दुश्‍मन को भी उसकी तारीफ करने पर मजबूर होना पड़ता है। फिर भले ही वो तारीफ मुंह पर करे या पीठ पीछे। जिंदगी में इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के लिए उसे 3 चीजें जरूर पा लेनी चाहिए।

read also – वायरल वीडियो – शादी में दुल्हन के प्रेमी ने पहुँचकर की अजीब हरकत, सभी बोले चप्पल से करो पिटाई….

ज्ञानवान बनें: बुद्धिमान और ज्ञानी व्‍यक्ति का सम्‍मान हर जगह होता है। इसलिए उम्र के हर पड़ाव पर ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्ञान प्राप्‍त करने की कोशिश करें और उसे दूसरों के साथ बांटें भी। ऐसा करना आपको दुश्‍मन की नजर में भी सम्‍मान दिलाएगा।

संस्‍कारी बने: यदि व्‍यक्ति ईमानदार और संस्‍कारी हो तो उस पर कोई भी गलत आरोप लगाना संभव नहीं होता। ऐसे में दुश्‍मन तमाम कोशिशें करके भी आपकी छवि धूमिल नहीं कर सकता है।

कुशल बनें। ऐसे लोगों जो किसी न किसी काम को करने में महारथ रखते हैं, उनको सम्‍मान और पैसा हमेशा मिलता है। उस व्‍यक्ति का कौशल दुश्‍मन को भी तारीफ करने पर मजबूर कर देता है।



Related Articles

Back to top button