inh24छत्तीसगढ़

जशपुर – युवक जमीन दलाल बता ग्रामीणों ने जमकर पीटा, युवक बुरी तरह हुवा घायल

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लगातार आपराधिक घटना तेजी से बढ़ रहा है और बेखौफ होकर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है.ऐसा ही एक घटना कल दोपहर को बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव के देखने को मिला।

Read Also – सोशल मीडिया पर महिला विधायक का हो रहा अश्लील वीडियो वायरल, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दर्ज की शिकायत

यहां ग्रामीणों ने दो लोगो को जमीन दलाल बताकर दम तक पिटाई कर दी। पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को एम्बुलेंस से बगीचा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ युवक का अभी स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरडीह में कुछ ग्रामीणों के दो लोगो को जमीन दलाल बताकर बंधक बना लिया उसके बाद लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी है. एक युवक ने जैसे तैसे जान बचाकर भीड़ को चकमा देकर वहाँ से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने दो युवकों के ऊपर गांव के जमीन को उद्योगपति को बेचने का आरोप लगाया है।

बगीचा पुलिस के ऊपर सवाल उठना भी लाजमी है कल दोपहर की घटना के बाद अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुंची है और न ही एफआईआर हुई है मिली जानकारी के मुताबिक जब कल रात को प्रार्थी थाना पहुंचा तो सुबह आने बोलकर भगा दिया गया।

Related Articles

Back to top button