inh24छत्तीसगढ़

जगदलपुर – गांजा तस्करी करते पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, तस्कर के पास से 15 किलो मादक पदार्थ जप्त..

जगदलपुर। गांजा तस्करी करते पुलिस ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 15 किलो मादक पदार्थ जब्त की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर ओडिसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तैयार की गई। इसके बाद टीम ने आमागुडा चौक के पास एक संदिग्ध की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस को उसकी गाड़ी में बंधे सफेद रंग के बोरे से गांजा बरामद हुआ। थाने ले जाकर कर तौलने पर जब्त गांजा 15 किलो के करीब निकला। इसकी बाजार मूल्य 75 हजार आंका गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकुंद पुजारी कोटपाड़ निवासी बताया। आरोपी पर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कारते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button