
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इसके साथ ही चार मैचों की ये सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेली जाएगी। भारत के लिए इस मैच में उसके चोटिल खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया।
हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेली तो वहीं पहली पारी में पैट कमिंस की गेंद पर ऋषभ पंत ने 118 गेंदो में जबरदस्त 97 रन बनाए। इसके अलावा भारत को हार से बचाने में आर अश्विन का भी अहम योगदान रहा. अश्विन ने 128 गेंदो में 39 रनों की नाबाद पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में चार साल के बाद अश्विन ने एक पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली हैं।
Read Also – गुलाबी डॉल्फिन की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या, सोशल मीडिया में वीडियो हुवा वायरल तो आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 407 रनों की जरूरत थी, लेकिन चौथे दिन रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (31) के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित लग रही थी. इसके बाद पांचवें दिन शुरुआती छह ओवर के खेल में ही भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी गवां दिया. रहाणे चौथे दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके और चार रनों पर ही पवेलियन लौट गए।
Read Also – नवविवाहिता साली को लेकर जीजा हुवा फरार, साढ़ू का रो रो कर बुरा हाल, लगाई गुहार
एक समय रहाणे के आउट होने के बाद लग रहा था कि दो सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाएगी लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। पुजारा 205 गेंदो में 77 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं पंत ने 118 गेंदो में 97 रनों की अपनी तूफानी पारी में 12 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए।
Read Also – नईनवेली दुल्हन को लेकर हुवा फरार, परिजनों ने घेरा थाना तो हुई अमरावती से ऐसे बरामद
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया था. इस ड्रॉ के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।