आईपीएल के 13वें सीजन में रविवार का दिन सुपर ओवर की वजह से तो बेहद खास रहा ही, लेकिन एक अपांयर भी टूर्नामेंट में सुर्खियां बनकर उभरे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक चर्चा का विषय बन गए।
सोशल मीडिया पर पाठक के कंधों तक बालों की जमकर चर्चा हो रही है. इसके अलावा अंपायरिंग करते हुए गेंदबाजी छोर पर उनके खड़े होने के तरीकी की भी. लंबे बालों वाले पाठक को गेंदबाजी छोर पर झुक कर खड़े हुए देखा जा सकता है।
read also..Happy Birthday Sunny Deol – 64 साल के हुए सनी देओल, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
कोई उन्हें महेंद्र सिंह धोनी कह रहा है तो कोई उन्हें कुछ और संज्ञा दे रहा है. एक यूजर ने ट्वीट किया, “पश्चिम पाठक, जिन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की वो धोनी से प्रेरित लगते हैं.”
read also..जब ब्लू हाफ पैंट में दिशा पटानी ने शेयर किया मिरर सेल्फी लोग हो गए फिटनेस देख दंग
एक और यूजर ने ट्वीट किया, “पश्चिम पाठक रॉकस्टार हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पश्चिम पाठक को देखकर ऐसा लगता है कि उनका असली काम रॉकस्टार का है.”
read also..जब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर किया अपना टॉपलेस फोटो, यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स
बता दें कि रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा. रविवार को खेले गए दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिले, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो बार सुपर ओवर डाले गए।
read also..क्या फ़ोन चार्ज हो रहा नींबू और प्याज से, जानिए वायरल खबर की हकीकत
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दो सुपर ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही।
read also..कभी लाल बत्ती वाली गाड़ी में घूमती थी ये महिला, आज बकरियां चरा कर पाल रही है अपना पेट