
सोनू केदार कोरिया – छत्तीसगढ़ में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। बीती रात पुलिस ने भारी मात्रा में परिवहन करते अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया है। शराब का परिवहन करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लाई स्थित नर्सरी पुल पर घेराबंदी कर एक स्कार्पियो सहित 20 पेटी गोवा शराब व वाहन चालक को अपने कब्जे में लिया है।

बताया जा रहा है कि जप्त शराब की कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रुपए है। मामले में एक स्कोर्पियो कार को भी बरामद किया गया है। पूरी कार्यवाही मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने की है।