inh24छत्तीसगढ़

मैं रमन सिंह से “डॉ. रमन” अपनी लगन से बना – बोले पूर्व सीएम रमन सिंह

प्रदेश की राजनीती में ट्विटर वार चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर ट्वीट कर जवाब देते रहें हैं। कभी यह मिजाज शायराना हो जाता है तो कभी यह कटाक्ष की तरह होता है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के मुखिया पर सीधे हमला बोलते हुवे एक के के बाद एक दो ट्वीट किये हैं।

यहां क्लिक कर ट्विटर पर करें हमें फॉलो, जुडिए हमारे साथ, रहिये अपडेट

आपको बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने संसदीय सचीव की नियुक्ति को लेकर सरकार पर हमला किया था, तो दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने उनके बयान पर पलटवार करते सीएम बघेल ने कहा कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश अनुरूप की जाएगी। सीएम ने पलटवार करते हुए कहा था कि रमन सिंह पहले तय कर लें कि उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम करना है या प्रदेश में रहना है। रमन को कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

फेसबुक पर यहां क्लिक कर हमारे पेज से जुड़ें, ताजातरीन खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ पेज कोई लाइक कर

अब पूर्व सीएम डॉ रमन ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर हालिया बयान के सन्दर्भ में कहा कि मैं रमन सिंह से “डॉ. रमन” अपनी लगन से बना। मुझे “विधायक” प्रदेश की जनता ने चुना। “राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” का दायित्व मुझे मेरी पार्टी ने दिया। लेकिन प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी को निर्वाचित सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब के संविधान ने प्रदान किया है भूपेश बघेल जी।

इसके ठीक पहले उन्होंने लिखा था कि गाँव-गरीब-किसान की बात हो या बेरोज़गारी का विषय भूपेश सरकार की अहंकारी सरकार से प्रश्न पूछने के लिए प्रदेशवासियों को किसी पद की आवश्यकता नहीं है। मैंने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है और अंतिम साँस तक अपनी माटी और भाई-बहनों के लिए सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ डटा रहूँगा।

Related Articles

Back to top button