inh24

कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, कार चालक बेहद रूप से गंभीर…

केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहीगांव के समीप नेशनल हाइवे 30 स्थित पुल पर गुरुवार की रात लगभग 12 बजे ट्रक और कार के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। साथ ही ट्रक भी सीधे पुल के नीचे स्थित खेत में जा घुसी। कार चालक को गंभीर अवस्था में केशकाल अस्पताल लाया गया था, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था बहाल करवाते हुए ट्रक चालक से पूछताछ करने में जुट गई।

ट्रक कोंडागांव से रायपुर की ओर जा रही थी, जो कि रात लगभग 12 बजे बहिगांव पुल के समीप ट्रक चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एमएल 8606 के साथ उसकी आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। जिसके कारण ट्रक सीधे पुल के नीचे जा घुसी, वहीं कर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। कार में केवल चालक ही सवार था, जो कि दोनों एयरबैग खुलने के बाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने जाकर कार में फंसे चालक को बाहर निकाला तथा केशकाल पुलिस को फ़ोन के माध्यम से घटना की सूचना दी। फिलहाल कार चालक को प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया गया है, वहीं दुर्घनाग्रस्त कार को बहिगांव लाकर केशकाल थाना के सामने रखा गया है, साथ ही ट्रक को भी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button