बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। गदर, घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले सनी देओल पर राजनीति में कदम रख चुके हैं। 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने एक्टर राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं। एक्टर की फैमिली में भी कई राजनेता हैं और परिवार अक्सर प्रोपर्टी की वजह से खबरों में रहता है। अगर सिर्फ सनी देओल की प्रोपर्टी की बात करें तो एक्टर खुद भी करोड़ों के मालिक हैं।
read also..जब ब्लू हाफ पैंट में दिशा पटानी ने शेयर किया मिरर सेल्फी लोग हो गए फिटनेस देख दंग
अभिनेता सनी देओल एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात रखतें हैं. उनके पिता धर्मेंद्र बीते जमाने के मशहूर अभिनेता और हिंदी “सिनेमा मैन” के नाम से जाने जाते है. उनकी इस प्रसिद्धि को उनके बेटे सन्नी देओल ने आगे बढ़ाया. 90 के दशक में सनी ने कई सुपर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने राज कुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ‘घायल’ की. जिसने उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरुस्कार भी दिलाया. उन्होंने कई हिट फ़िल्में की जिनमे डर, घातक, ज़िद्दी, बॉर्डर जैसी फिल्में शामिल है।
read also..अक्षय कुमार और कियारा की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’, जबरदस्त है गाना
सनी देओल ने अपने करियर शुरुआत साल 1984 में फिल्म बेताब से की थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमृता सिंह ने अभिनय किया था फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी साथ ही इस फिल्म ने सनी को उनका पहला फिल्म-फेयर अवार्ड दिलाया. साल 1985 में फिल्म अर्जुन में एक बेरोजगार युवक के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों द्वारा खूब पसंद आया. यह फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बैक-टू-बैंक हिट फिल्मे की जिसमें यतीम, चालबाज और सल्तनत जैसी फ़िल्में शामिल थीं।
read also..आश्रम 2 रिलीज होगी इस तारीख को, अभिनेता बॉबी देओल ने ट्वीट कर बताई तारीख
साल 2001 में उन्होंने “फर्ज” फिल्म की. इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आयीं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. साथ ही दर्शक सन्नी की बेहतरीन एक्टिंग के दीवाने हो गए थे. इसके बाद सनी फिल्म “गदर एक प्रेमकथा” में नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल नजर आयीं थीं. यह फिल्म हिंदुस्तान-पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित थी. उस दौरान इस फिल्म का कई जगह विरोध भी हुआ, मगर उसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़कर खूब धूम मचाई थी।
read also..जब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर किया अपना टॉपलेस फोटो, यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स
गदर फिल्म की हर चीज़ उस दौरान सुपरहिट हुई, चाहे गाने हो या फिर सनी के दमदार डायलॉग. इसके बाद सनी ने एक और बेहतरीन फिल्म “इंडियन” में अभिनय किया जिसमें सनी में एक देशभक्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा की थी. बता दें फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सनी देओल ने राजनीति में भी अपना कदम रखा. उन्होंने साल 2019 में भाजपा पार्टी का हिस्सा बने. सनी ने गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था और प्रचंड मतों के साथ चुनाव में जीत हासिल की थी।