inh24बिजनेस

सोने चांदी के वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिये क्या हैं दाम

सोने की वायदा कीमतों में आज सुबह गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर 49 रुपये की गिरावट के साथ 49,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

इसके अलावा पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर एमसीएक्स पर 24 रुपये की गिरावट के साथ 49,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर 20 रुपये की गिरावट के साथ 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Read Also- देश मे कल ताबड़तोड़ 29000 कोरोना के मामले, कुल आंकड़ा 9 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले, जानिए छग सहित देश में हालात

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 67 रुपये की गिरावट के साथ 52,991 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक बाजार में भी गुरुवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही कीमतों में गिरावट देखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार सुबह सोने की वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में बढ़त देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.01 फीसद या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,813.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार सुबह 0.03 फीसद या 0.55 डॉलर की बढ़त के साथ 1,810.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Read Also – लॉकडाउन में भारत का दूल्हा-नेपाल की दुल्हन और 12 मिनट में हो गई शादी, प्रशासन ने 15 मिनट के लिए अंतरराष्ट्रीय पुल खोला

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत 0.03 फीसद या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 19.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.41 फीसद या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button