
गिरिश गुप्ता गरियाबंद – मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत केकराजोर के आश्रित ग्राम खुडबुडी में एक किसान के घर से लगे कुएं में जंगली भालू रात में गिर गया जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी तो भारी भीड़ कुऐ के पास जमा हो गई ।भालू कुऐ के भितर पानी में तैर रहा था जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वनविभाग को देने पर गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल उपवनमंडला अधिकारी राजेंद्र सोरी, एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव देवभोग नागराज मंडावी तथा वनविभाग के रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर सफलता पूर्वक भालू को कुऐ से बाहर निकाला गया।

उपवनमंडलाधिकारी राजेंद्र सोरी ने बताया ग्राम खुडबुडी निवासी माधवसिंह पिता लोबोराम के निजी कुआ में सुबह चार बजे जंगली भालू गिर गया था जिसे वनविभाग ने रेस्क्यू कर कुऐ से बाहर निकाला,भालू गोहरापदर वन कक्ष क्रमांक 1268 के वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
सोरी ने आगे बताया वनविभाग की टीम द्वारा निगरानी रखा जा रहा है साथ ही खेत खलिहानों में कार्य करने वाले को अलर्ट कर दिया गया है