inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद – एक शिक्षक के भरोसे 348 बच्चे कैसे होगी स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की पढ़ाई, पालकों ने जताई चिंता

गिरीश गुप्ता गरियाबंद छत्तीसगढ़ के भपेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों के सपने को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिस मीडियम स्कूल खोली गई है जिसके लिए गरियाबंद जिले के हर विकासखण्ड में लाखो रूपये खर्च कर जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल को लेकर प्रचार प्रसार किया गया है जिले भर में जिले के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने घूम घूम कर जायजा लिया था।लेकिन गरियाबंद ब्लाक के छुरा मुख्यालय में 02 अगस्त को धूमधाम से स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिस स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया था। छुरा स्थित स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश स्कूल में कुल 348 बच्चों ने दाखिला लिया है गरीब तबको के बच्चों में इंग्लिस स्कूल में पढ़ने काफी उत्साह बना हुआ था। लेकिन आज प्रवेश उत्सव को आज 21 दिन बीत गए लेकिन आज तक स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक ने ही ज्वाइनिंग लिया है स्कूल में अभी तक पर्याप्त शिक्षक नही होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिसको लेकर पालको में काफी नाराजगी देखी जा रही है। पालको का कहना है कि सरकार स्कूल तो खोल रही है पर अगर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षक नही है तो फिर स्कूल खोलने का मतलब ही नही है पालको ने गरियाबंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से मांग की है कि तत्काल स्वामी आत्मानंन्द स्कूल में टीचर की भर्ती करे ताकि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा के उद्देश्य का बच्चो को लाभ मिल सके।

*इस सम्बंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने के कारण और ब्लाक में औऱ स्कूल नही होने के चलते हमे कुछ दिक्कत आ रही है अभी प्रदेश में 14,5,00 सौ शिक्षको की नई भर्ती हुई है हो सकता है वही शिक्षक यहां आ जाये*

*वही इस सम्बंध में गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि जिले के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल के लिए सविंदा शिक्षक के भर्ती के लिए इश्तहार जारी हो चुका है बहुत जल्द सभी स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूलों में प्रयाप्त शिक्षको की व्यवस्था हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button